मनोहरपुर,राँची-मार्ग ऊँधन समीप सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर राँची मुख्य सड़क मार्ग स्तिथ ऊँधन गांव के समीप शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.इस सड़क दुर्घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल 28 वर्षीय युवक एमडी निसार अंसारी राँची का रहने वाला है.युवक अपने मोटरसाइकिल से राँची से नुवामुंडी जा रहा था.वहीं ऊँधन मार्ग के समीप बायक सवार युवक के सामने अचानक एक बैल आ गया.उसे बचाने के दौरान उनकी बायक अनियंत्रित हो गया.जिससे बायक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गिरने से युवक के सर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है.वहीं उस घायल युवक को घटनास्थल से स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में ईलाज के लिए लाया गया.जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.