मनोहरपुर-गोपीपुर,द्रिपशिला मोड़ पर बजाज प्लसर व होंडा साइन बायक के ज़बरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत, दो गंभीर राऊरकेला रेफ़र.
रविवार शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीपुर द्रिपशिला मोड़ पर दो बायक के ज़बरदस्त टक्कर में बायक सवार चालक दो युवकों की मौत घटना स्थल पर हो गई.वहीं दोनो बायक के पीछे बैठे अन्य दो युवकों को भी गंभीर चोट आइ है.गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो युवकों की गंभीर स्तिथि को देखते हुए वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला अस्पताल रेफ़र कर दिया है.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस आगे की कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ पोसैता मुहलडीहा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक निशान्त चेरवा,ऊँधन निवासी अपने मित्र 18 वर्षीय मनोहर हेरेंज के साथ अपने बायक बजाज प्लसर से ऊँधन से गोपीपुर की ओर जा रहा था.बायक निशान्त चला रहा था.तेज़ रफ़्तार से जा रहे बायक एवं दूसरी ओर बरंगा अभयपुर की ओर से आ रही बायक की ज़ोरदार टक्कर मार दिया.जिससे प्लसर बायक चालक 18 वर्षीय निशान्त चेरवा एवं होंडासाइन बायक चालक तिरला निवासी 40 वर्षीय पारा शिक्षक संजय केरकेट्टा की मौक्के पर मौत हो गई.वहीं इस दुर्घटना में बायक के पीछे बैठे ऊँधन निवासी 18 वर्षीय मनोहर हेरेंज एवं तरतरा निवासी 35 वर्षीय श्रीकांत केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल है.जहाँ मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस आग की कारवाई में जुटी.