गुदड़ी-सड़क,पुल पुलीया व बुनियादी व्यवस्था को लेकर, आस ने किया एक दिवसीय उपवास, उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा स्मारपत्र.
गुदड़ी प्रखण्ड के सारूड़ा बिरसा मुण्डा स्मारक के समीप क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सोमवार को आदिवासी समन्वय समिति झारखंड एवं ग्राम सभा समन्वय मंच के बैनर तले एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें गुदड़ी प्रखण्ड में राष्ट्रीयाकृत बैंक, राशन गोदाम,अस्पताल का निर्माण,एवं गोईलकेरा से गुदड़ी एवं गुदड़ी से सोनुवा सड़क का निर्माण तथा गुदड़ी-कमरगाँव के बीच तारे नदी पर पुल निर्माण इत्यादि बुनियादी व्यवस्था को लेकर एकदिवसीय उपवास रखा. साथ ही आस संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में उपायुक्त प०सिंहभूम के नाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुदड़ी को स्मार-पत्र सौंपा. जिसमें "आस" संयोजक सुशील बारला, बेनेडिक्ट लुगुन,चंदन बरजो,सोमा लोमगा,निरल लोमगा,मनोहर लोमगा, बलदेव जाते,मनी सोय सहित विभिन्न गाँव के मुण्डा, डाकुवा एवं रैयत उपस्थित थे!