मनोहरपुर-चिड़िया,अंकुआ सड़क दुर्घटना में माँ बेटा घायल,माँ को किया राऊरकेला रेफ़र.
शनिवार शाम चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र मनोहरपुर चिरिया मुख्य मार्ग स्तिथ अंकुवा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मॉ बेटे दोनो घायल हो गये.घायल मॉ बेटे को उपचार के लिये मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ मॉ और बेटे का इलाज के दौरान माँ को वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंकुवा निवासी जगदीश पुर्ती अपनी माँ नाग़ी पुर्ती के साथ अपने बायक से सलाई जा रहा था.पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक अज्ञात स्कोर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार कर फ़रार हो गया.जिससे माँ बेटा दोनो घायल हो गये.वहीं घायल माँ बेटे को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल माँ नाग़ी पुर्ती को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया.जबक़ी पुत्र जगदीश पुर्ती का सीएचसी में इलाजरत है.वही इस घटना को लेकर चिड़िया ओपी पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.