मनोहरपुर-प्रखंड मुख्यालय में सदभावना दिवस का हुआ आयोजन.
शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्व. पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर सदभावना दिवस का आयोजन किया गया.साथ ही इस मौक्के पर बीडीओ श्री उराँव ने उपस्तिथ लोगों को सदभावना प्रतिज्ञा का शपथ दिलाया।इस मौक्के पर बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड बड़ाबाबू प्रदीप धल,नाजिर बसंत कुमार,शेखर सिंह, स्वप्निल पटनायक, अवधेश यादव आदि प्रखंडकर्मी मौजूद थे।