पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल
मनोहरपुर (झारखंड), बुधवार — मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में बुधवार सुबह पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय कृष्णा गोप के रूप में हुई है, जो रोज़ाना सुबह फिटनेस के लिए दौड़ और अन्य शारीरिक अभ्यास किया करते थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्णा गोप बुधवार सुबह भी रोज़ाना की तरह दौड़ लगा रहे थे, जब उन्हें अचानक चक्कर आया और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों एवं परिवार वालो ने उन्हें तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, कृष्णा गोप पूरी तरह स्वस्थ थे और पिछले कई महीनों से पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक तैयारी कर रहे थे। उनकी फिटनेस अनुकरणीय मानी जाती थी। ऐसे में उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।