मनोहरपुर-ऊँधन में अवैध बालू से लदे ट्रेक्टर को पुलीस ने किया जप्त,कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.
मनोहरपुर पुलीस द्वारा विती रात्रि गश्ती के दौरान उधंन गांव के समीप बिना नंबर के एक अवैध लदा बालू टैक्टर को जप्त किया है।वहीं पुलिस ने अग्रेतर कारवाई हेतू जप्त ट्रेक्टर को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है।साथ ही जिला खनन विभाग को कारवाई के लिए सूचना दे दिया गया है।वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने बताया की रात्री गश्ती के दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उधंन गांव के समीप एक बालू से लदा टैक्टर को जब्त किया गया है।वहीं कारवाई के लिए जिला खनन विभाग को इसकी सूचना दे दिया गया है।