गुदड़ी- प्रखंड बुनियादी सुविधा से वंचित,आस सदस्यो एवं ग्रामीनो ने अपने स्तर से उठाया बीड़ा.

झारखण्ड अलग राज्य बने 20 वर्ष एवं गुदड़ी प्रखण्ड निर्माण के 7 साल बाद भी प्रखण्डवासी आज भी यातायात, दूरसंचार, बैंक, सुव्यवस्थित चिकित्सा इत्यादि बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।यह बात "आस" संयोजक सुशील बारला ने स्वयं गुदड़ी प्रखण्ड का दौरा करने के बाद प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा।उन्होने कहा है,की विगत 5 माह से चिकित्सा वाहन(Ambulance)सेरेंगदा में खराब स्थिति में खड़ी है।उसका संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है।वहीं मराश्रम से सेरेंगदा तक सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है चारपहिया वाहनो का चलना मुश्किल है।उक्त सड़क को समाजसेवी इमानुएल भेंगरा के पहल पर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।लगता है,की झारखण्ड सरकार को गुदड़ी के विकास से कोई सरोकार नहीं है। सरकार से उम्मीद करना छोड़ यहाँ के स्थानीय ग्रामीण एवं "आस" के सदस्य चिकित्सा वाहन (Ambulance)को स्वेच्छा से चन्दा जमा कर मरम्मति करने का बीड़ा उठा लिया है!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.