मनोहरपुर-सारंडा व चिरिया में ट्रीकल अप फाउंडेशन कोलकाता की समाज सेवी संस्था ने,ग्रामीनो व महिलाओ के बीच कोवीड 19 किट एवं सूखा राशन का किया वितरण.
रविवार को चिरिया ओपी प्रभारी रविन्द्र हेम्ब्रोम के मौजूदगी में चिरिया स्तिथ गांधी मैदान में चिरिया पंचायत के दर्जनों महिला समूहों की कुल 50 महिलायें जो अति गरीब परिवार की श्रणी में आती है.उनको ट्रीकलअप फाउंडेशन कोलकाता की एक सामाजसेवी संस्था द्वारा कोविड 19 की तीसरी लहर की अंदेशा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा हेतु हाईजेनिक किट मुफ्त दिया गया.किट में सेनिटायजर की दो बड़ी बोतल, अच्छी क्वालिटी की चार मास्क, टाइड डिटर्जेंट पावडर 1 किलो का पैकेट, हैंड वास के लिए डिटोल साबुन और सेनिट्रेजिन नेप्किन,इत्यादि का निशुल्क वितरण किया गया.साथ ही कोवीड महामारी रोकथाम से बचाव के लिए उन्हें जागरुक किया गया.वहीं किट प्राप्त किए महिलाओ ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किए. ————————————-
संस्था के फील्ड कोडीनेटर सीता राम उरांव ने बताया कि पिछले कई सालों से ट्रिकल अप संस्था मनोहरपुर, सारंडा क्षेत्र मे सक्रिय रूप से काम कर रही है.यह संस्था कोलकाता से संचालित है.हमलोग ने बीते चार दिनों से मनोहरपुर, सारंडाक्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर अब तक 946 महिलाओ को कोवीड 19 का हाईजेनिक किट वितरण कर चुके हैं । साथ मे चयनित अत्यंत गरीब परिवारों को सुखा राशन देकर उनको आर्थिक मदद पहुंचाने का भी प्रयास किया गया है.