मनोहरपुर-योजना 2022-23 के मद्देनज़र त्रिदिवसिय कार्यशाला संम्पण.
मनोहरपुर:प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को त्रिदिवसिय प्रशिक्षण कार्यशाला संम्पण हुआ.जिसमें सबका योजना सबका विकास वर्ष 2022-23 के लिए सरकारी जन कल्याणकारी योजना के संदर्भ में परिचर्चा हुई.साथ ही 2 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक ग्राम पंचायत स्तर पर सभी वार्ड ग्रामों में जन कल्याणकारी योजनाओं के चयन हेतू पंचायती जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.इस मौक्के पर बीडीओ हरि उराँव,जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव,पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा,बीपीओ विशाल कुमार,जेई दीपक विश्वकर्मा, सभी मुखिया,पंचायत सचिव,रोज़गार सेवक समेत एसएचजी ग्रूप महीला सदस्यो ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला में हिस्सा लिया.