मनोहरपुर-ईचापीड़ में कुरमी समाज की बैठक 28 सितंबर को,27%आरक्षण रणनीति एवं सामाजिक विभिन्न विंदुओ पर होगी चर्चा.
मनोहरपुर:कुरमी समाज मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक मनोहरपुर प्रखंड के इचापीड़ स्तिथ शिवमंदिर परिसर में आगामी 28 सितंबर अपराह्न समय 12 बजे रखी गई है.यह जानकारी कुरमी समाज समिति के अध्यक्ष संकीर्तन महतो ने दी.इस बैठक में विशेष कर 27%प्रतिशत आरक्षण एवं आगे की रणनीति पर चर्चा.इसके अलावा महिलाओं की समाज में भागीदारी,सामाजीक मूल्यों पर आधारित संस्कार,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवंसामाजिक पारंपरिक रीति रिवाज इत्यादि विभिन्न विंदुओ पर चर्चा होगी.वहीं अध्यक्ष श्री महतो ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से इस बैठक में अपना अमूल्य योगदान देते हुए बैठक को सफलीभूत बनाने की अपील की है.