मनोहरपुर- सरण्डा वासियों नें ज्वलंन्त समस्याओं के निराकरण को लेकर उपायुक्त प०सिंहभूम के नाम 331ग्राम सभा सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनोहरपुर को "आस"संयोजक सुशील बारला के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन!
ज्ञापन के माध्यम निम्नलिखित माँग रखी गई:-1,1905 से 1927 के बीच सरण्डा वन क्षेत्र में बसाए गए 8 वनग्राम को राजस्व ग्राम घोषित किया जाय2,दिकूपोंगा-उसरूईया के बीच दोलाई नाला पर पुल का निर्माण किया जाय3, मरंगपोंगा से जराईकेला तक लगभग 19km सड़क का निर्माण किया जाय4,ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्ड़ल,चाईबासा द्वारा सरण्डा से कुलाईबुरू तक बने सड़क का उच्च स्तरीय जाँच किया जाय5,जिला खनिज फाउंडेशन राशि(DMFT.Fund)से वित्तीय वर्ष 2018 से 2021 तक कार्यान्वित योजनाओं का उच्च स्तरीय जाँच किया जाय6,मरंगपोंगा में मोबाइल टावर लगाया जाय7,सरण्डा में 2013 से आवास योजना बन्द है।पुन:आवास योजना आरम्भ किया जाय8,DMFT.Fund से सरण्डा वासियों के लिए एक चिकित्सा वहन की व्यवस्था कर छोटानागरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में रखा जाय9,सरण्डा के स्थानीय बेरोजगारों को किरीबुरू,मेधाहातुबुरू,गुवा,चिरिया में रोजगार दिया जाय10, 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे लोगों को मकान बनाने एवं खेती के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिया जाय ।प्रतिनिधिमण्डल में मुखिया गुरवारी मुण्डारी,सोमा होनहगा (मुण्डा),गाजु होनहगा(मुण्डा), गुरदीप हेनहगा,ओडेया देवगम,सुनील होनहगा,बुरजूराम बहंदा,सुखनाथ बहंदा,मोजेस गागराई उपस्थित रहे!