मनोहरपुर-सीएचसी में 500 एलपीएम ओक्सिजन प्लांट बनकर तैयार,उद्घाटन के लिए इंतज़ार.
उद्घाटन के पूर्व ओक्सिजन युक्त कोवीड बेड पाइप लायन का हुआ निरीक्षण...............................
मनोहरपुर:कोरोना महामारी के तीसरे लहर की तैयारी के मद्देनज़र मनोहरपुर सीएचसी में ओक्सिजन प्लांट का निर्माण पुरा कर लिया गया है.जिसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा.इसको देखते हुए सोमवार को आर्डी कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड के निदेशक दीपेन्द्र कुमार ओक्सिजन प्लांट का निरीक्षण किया.साथ ही प्लांट में लगे 16 जंबो ओक्सिजन सिलेंडर युक्त पायप लायन का जाँच किया गया.ताकी कोवीड मरीज़ों को 10 आइसीयू एवं ओक्सिजन युक्त 50 शय्या वाले बेडो में आपातक़ालीन स्तिथि के दौरान मरीज़ों को उन्हें ओक्सिजन ब्यवस्था बिना रुकावट के मिल सके.वहीं आर्डी कंस्ट्रक्शन के निदेशक दीपेन्द्र कुमार ने बताया की,सार्वजनिक रूप से प्लांट का विधिवत्त उद्घाटन के पूर्व उक्त प्लांट का सभी आवश्यक तकनीकी का निरीक्षण किया गया.ताकी उद्घाटन के लिए जिला प्रशासन को सुपूर्द किया जा सके.इस मौक्के पर सीएचसी प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव बीपीएम यशवंत कुमार,तकनीकी कर्मी विशाल कुमार,मिंटू कुमार,चंदन कुमार उपस्तिथ थे.