मनोहरपुर-75 वाँ आज़ादी महोत्सव का हुआ आयोजन.
मनोहरपुर:ग्रामीण विकास के निर्देश पर महीला समिति के तत्वाधान में शनिवार को नंदपुर स्कूल परिसर में 75 वाँ आज़ादी महोत्सव का आयोजन किया गया.मौक्के पर मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुखिया,पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य उपस्तिथ थे.आयोजन काशुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.इस अवसर पर महीला समिति सदस्य समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.