मनोहरपुर-सारंडा,दोदारी में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर:सारंडा के वन ग्राम दोदारी में जिला जल,स्वास्थ्य समिति एवं सरना विकास महीला मंडल दोदारी के तत्वाधान में सोमवार को देश की आज़ादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पर उन्मुख़िकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया.इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने दोदारी गाँव व आस पास साफ़ सफ़ाई अभियान चलाया.साथ ही साफ़ सफ़ाई व स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीनो को जागरुक किया गया.इस मौक्के पर प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश सिंह,महीला मंडल अध्यक्ष सुनिता देवी,सचिव सुमी माँझी,सदस्यगण,पुस्तक संचालक मंगल कुम्हार,समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.