बिश्रा-बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का हुआ आयोजन,लाभूको के बीच हेल्थ स्मार्ट कार्ड का हुआ वितरण.

बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत सुंदरगड़ जिले भर में चार दिवसीय हेल्थ स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया गया. वहीं इस कार्यक्रम के दूसरे दिवस बुधवार को उड़ीसा जिला सुंदरगड़ अंतर्गत बिश्रा प्रखंड के बिश्रा,जरायकेला,जमाल एवं भालूलत्ता समेत दर्जनो पंचायतो में इस कार्यक्रम के तहत राशनकार्ड धारक लाभूको को हेल्थ स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया.इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा,एवं पद्मश्री एवं पूर्व भारतीय हाँकीं टीम के कप्तान दिलीप तिर्की,पूर्व विधायक हालू मुंडारी,सुंदरगड़ जिला बीजद यूथ उपाध्यक्ष सोमनाथ राहा,बिश्रा प्रखंड बीजद अध्यक्ष मेनका उराँव,बिश्रा बीजद यूथ अध्यक्ष श्याम तांती,शेखर सेन,परशुराम महापात्रा,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंडकर्मी समेत हज़ारों की संख्या में ग्रामीण ऊपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.