मनोहरपुर-आनंदपुर में गणेशोत्सव का हुआ भव्य आयोजन,गणेश भक्तों ने पूजा अर्चना कर गणपती बप्पा का लिया आशीर्वाद.

मनोहरपुर व आनंदपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.इस अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालो में गणधिपती गणनायक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पुरे विधी विधान से पूजा अर्चना किया गया.साथ ही गणेश भक्तों ने गणपती बप्पा से सुख समृधि कल्याण की कामना किया.इस अवसर पर मनोहरपुर अवस्तिथ श्री विघ्नविनाशक मंदिर की प्रतिमा मुख्य आकर्सण का केंद्र रहा.वहीं कोरोना महामारी के मद्देनज़र सोशल डिस्टेनसंन का अनुपालन करते हुए गणेश भक्तों ने पुरे विधी विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया.विदित हो गणेश मेला समिति के द्वारा कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणेश मेला का आयोजन नहीं किया गया.जिससे विशेष कर मेला नहीं लगने से बच्चों में काफ़ी निराशा देखी गई.इस दौरान पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद (महाभोग)आदी का वितरण किया गया.इस मौक्के गणेश पूजा समिति के मुख्य संरक्षक रंजित यादव.अध्यक्ष बजरंग गुप्ता,सचिव बिजय साहु,कोषाध्यक्ष लखिंदर दास,राजेश राउट,अश्वनी बघेल,सौरभ साह,हीरालाल नायक,हरी राम,रविंद्र कुमार,तल्लु,संजय यादव,सन्नी गुप्ता,राजेश सिंह,दीपक उपाध्याय,गुडलाल,महेश साह भवेशचंद्र,लालू मंडल,विवेक बघेल,आदी समेत गणेश भक्त उपस्तिथ थे

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.