मनोहरपुर-सलाई में झारखंड राज्य आंदोलनकारी बीर शहिंदों को बड़कुँवर गागराई ने दी श्र्धांजली.
मनोहरपुर:8 सितंबर बुधवार को सलाई अवस्तिथ सहादत स्थल पर आयोजित शहीद दिवस पर राज्य के पूर्व मंत्री एवं मझगाँव के पूर्व विधायक बड़कुँवर गागराई ने श्र्धांजली कार्यक्रम में शिरकत की.इस अवसर पर उन्होंने पृथक झारखंड राज्य निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले आंदोलकारी बीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्र्धांजली दी गई.पूर्व मंत्री श्री बड़कुँवर गागराई ने कहा,की ग़ुवा गोली कांड में अलग झारखंड राज्य की माँग करने वाले उन बीर शहीदों की क़ुर्बानी के बदौलत झारखंड राज्य का निर्माण हुआ था.हम सभी झारखंड वासी उनका सदैव ऋणी रहेंगे.इस दौरान श्री गागराई ने सारंडा क्षेत्र के मानकी मुंडा एवं ग्रामीनो से भी मुलाक़ात की.साथ ही क्षेत्र की बुनियादी सुविधा एवं विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की.विशेष कर(सेल)खदान श्रमिकों के दयनीय स्तिथि एवं उनके हक़ के लिए सेल प्रबंधन के विरुद्ध मोर्चा खोलने का आह्वान किया.इस मौक्के पर सारंडा पीड़ के मानकी लगुड़ा देवगम,पूर्व ज़िप सदस्य बामीया माँझी, ग्राम प्रधान,मुंडा,डक़ुवा समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.