मनोहरपुर-विभिन्न मांगो के समर्थण में आऊटसोर्सिंग कर्मीयों ने झामयू केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ को सौंपा मांगपत्र.
गुरुवार को झारखंड मज़दूर यूनियन केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ का मनोहरपुर में एक दिवसीय दौरे के क्रम में आऊटसोर्सिंग कर्मीयों ने उनसे मुलाक़ात की.साथ ही कर्मीयों ने अपने लंबित पीएफ, मानदेय एवं काम से छँटनी समेत 08सुत्रि मांगो के समर्थण में मांगपत्र सौंपा.पूर्व मंत्री सह झामयू केंद्रीय अध्यक्ष श्री भुइयाँ ने आऊट सोर्सिंग क़र्मीयों की मांग को जायज़ बताया.साथ ही उनकी हक़ के लिए हर लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.