राँची-सौरभ अग्रवाल प्रदेश यूथ कोंग्रेस महासचिव पद के लिए भरा नामांकन.

चक्रधरपुर के जाने माने युवा समाजसेवी सह युवा नेता सौरभ अग्रवाल मंगलवार को राँची स्तिथ कोंग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपने सहयोगी व समर्थकों के उपस्तिथि में राष्ट्रीय यूथ कोंग्रेस प्रदेश के महासचिव पद के लिए अपना नामांकन भरा.
श्री अग्रवाल ने बताया की सुबे के स्वास्थ्य मंत्री व वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता बन्ना गुप्ता के सानिध्य व प्रेरणा पर वे कोंग्रेस पार्टी में सेवा देना चाहते है.साथ ही प्रदेश यूथ कोंग्रेस कमेटि के माध्यम से वे प्रदेश के सर्वांगिन विकाश व संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.