मनोहरपुर-तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने को लेकर ग्रामीनो ने की बैठक.
मनोहरपुर:आज तरतरा गाँव में एक बैठक मुन्डा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्व समिति से तरतरा गाँव को ढीपा पंचायत से स्थान्तरित कर रायकेरा पंचायत में शामिल करने के लिए पंचायत चुनाव से पहले नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने निर्णय लिया गया
विदित हो,की मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा के ग्रमीणो को पंचायत मुख्यालय जाना बहुत ही परेशानी करना पड रहा है
झारखंड में हुए पंचायत चुनाव के दौरान परिसीमन में उक्त गाँव रायकेरा पंचायत में न रखा कर दक्षिणी कोयल नदी के पर 18 किलोमीटर दूर अवस्थित ढीपा पंचायत वार्ड 10 और 11 शामिल कर दिया है
ग्रमीणो को पंचायत मुख्यालय जाने तीन पंचायत रायकेरा, मनोहरपुर पुर्व मनोहरपुर, नंदपुर पंचायत 18 किलोमीटर दूर करने के बाद ढीपा पंचायत मुख्यालय स्थित है नदी में उक्त पुल होता तो 3 किलोमीटर दूर होता पुल के अभाव में नदी पार कर पंचायत मुख्यालय जाना ग्रमीणो को लिए बड़ी समस्या बना है खासकर वर्ष के दिन में पंचायत मुख्यालय में किसी काम के लिए यह जाति आवासीय प्रमाण पत्र , आय, पेंशन , बुजुर्ग, मुखिया के पास जाना पड़ता है तो मुखिया नहीं मिलता है तो और भी बहुत मुश्किल होता है इससे पहले भी आवेदन पत्र दिये लकिन काम नहीं हुआ जिसमें रायकेरा पंचायत तरतरा गाँव से 3 किलोमीटर है तरतरा गाँव को पंचायत रायकेरा में शामिल करे
विमला देवी ढीपा पंचायत जाने के लिए दो रास्ते हैं एक नदी पार करके जाना पड़ता है दुसरा सड़क से 18 कि मी दुरी तय करनी पडती है जबकि सड़क मार्ग से जाने पर गाड़ी भाडा खर्च उठाना पडता है
लक्ष्मी देवी पंचायत मुख्यालय दुर होने से महिलाओं को जाने पर बहुत ही कठिनाई यह असुविधा होती है इसलिए हम सभी ग्रमीणो चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं
श्रीकांत केरकेट्टा गाँव का विकास में तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल हो तभी गाँव का विकास होगा
जुगल किशोर महतो
पंचायत मुख्यालय दुर रहने से काफी परेशानी हो रही है प्रशासन व जनप्रतिनिधि से लगाई गुहार
गोवर्धन ठाकुर
तरतरा गाँव को रायकेरा पंचायत में शामिल करने के लिए आवेदन पत्र के अलावा बी डी ओ, डी सी, सांसद विधायक, से गुहार लगा चुके है अब तक समाधान नही निकला, पंचायत चुनाव से पहले नहीं होने पर इस बार का पंचायत चुनाव को बहिष्कार किया जायेगा
रूपलाल महतो पंचायत मुख्यालय जाना बहुत ही समस्या है पंचायत चुनाव तक नहीं होने पर हम सभी गाँव वासीयों चुनाव का बहिष्कार करें गे
इस बैठे में गोवर्धन ठाकुर रूपलाल महतो वार्ड सदस्य दशरथ केरकेट्टा डाकुआ करूनकार महतो तरतरा ग्रमीण मुन्डा प्रस्तावित हिमन्शु महतो, जुगलकिशोर महतो सुधिर महतो श्रीकांत केरकेट्टा महेन्द्र महतो अशोक महतो विमला देवी लक्ष्मी देवी गोविन्द महतो रोथु महतो सुफल महतो
गोवर्धन महतो तिलेश्वर महतो अमित महतो सुमित महतो छोटेलाल. लाल राधा कृष्ण महतो गाँव के महिला पुरुष आदि लोग उपस्थित थे