राजखरसाँवा.-के दौरे में पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहूँचे,मनोहरपुर सारंडा समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी ने उनसे की मुलाक़ात.
मनोहरपुर:राजखरसाँवा का एक दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहूँचे.इस दौरान मनोहरपुर के आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी ने उनसे शिष्टाचार मुलाक़ात किया.साथ ही मनोहरपुर चिरिया सेल मायंस श्रमिकों एवं सारंडा समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा किया.वहीं आजसू नेता श्री मुंडारी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को मनोहरपुर क्षेत्र का दौरे में आने का आमंत्रित किया.और मनोहरपुर सेल मायंस ठेका श्रमिको एवं सारंडा क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं का दूर करने का उनसे अनुरोध किया.इस मौक्के पर आजसू नेता संकर सिंह मुंडारी,सुशील हेम्ब्रोम,सोहन हेम्ब्रोम आदी उपस्तिथ थे.