मनोहरपुर-अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा आहूत बंद शांतिपूर्ण रहा.

मनोहरपुर:अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार आज दिनांक 27 सितंबर को एक दिवसीय भारत बंद के दौरान मनोहरपुर में बंद शांतिपूर्ण रहा.वहीं इस बंद के समर्थन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एवं कोंग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटि द्वारा बायक रैली निकाली एवं आम लोगों एवं दुकानदारो से शान्तिपूर्ण तरीक़े से बंदी का समर्थन करने की अपील की गई.भारत बंद का पूर्ण समर्थन मनोहरपुर वासियों व दुकानदार भाइयों से मिला इसके लिए झामुमो,कोंग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटि एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला के वरिष्ठ सदस्य व झामुमो नेता रंजित यादव ने सभी का धन्यवाद किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.