कुमारड़ुंगी-अपने क़रीबी मित्र स्व.नारायण बागे को पूर्व मंत्री श्री गागराई ने दी श्र्धांजलि.
चाईबासा:कुमारड़ुंगी में युवा समाजसेवी स्व.नारायण बागे की पैतृक आवास में आयोजित श्र्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई ने शिरकत की.साथ ही उन्होंने नमन करते हुए उनके तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पीत कर उन्हें नम आँखो से श्र्धांजलि अर्पीत किया.इस मौक्के पर श्री गागराई ने कहा,की इस कोरोना काल में हम सबों ने अपनो को खोया है.अपने प्रियजनो के साथ विताए गये पल एवं बिछुड़ने का दर्द उनकी कमी खलती है.श्री गागराई ने आज प्रखंड कुमारडुंगी रतना साई के रहने वाले परम सहयोगी और मित्र रहे स्वर्गीय नारायन बागे जी, का आयोजित श्र्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्र्धांजलि दी साथ ही उनके परिजनो से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वाना दिए.