मनोहरपुर-महिलाओं ने जीवतिया व्रत रख,परिवार समेत बच्चों के लिए मांगा आशीर्वाद.
मनोहरपुर:बुधवार को मनोहरपुर,आनंदपुर में जीवतिया व्रत मनाया गया.वहीं मनोहरपुर अवस्तिथ मुनि आश्रम जगन्नाथ मंदिर परिसर में पुरोहित मथुरानंद तिवारी ने जीवतिया व्रत कथा कर व्रत संम्पण कराया.इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं व माताओं ने अपने परिवार व बच्चों के लिए जीवतिया व्रत उपवास रहकर विधी विधान पूर्वक पूजाअर्चना किया.साथ ही परिवार की सुख शांति एवं बच्चों के कल्याण के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगा.