मनोहरपुर-सारंडा कुलायबुरु से कुमडी में बन रहे सड़क में घोर अनीयमितत्ता,आस संयोजक श्री बारला ने मुख्य सचिव झारखंड को लिखा पत्र.
मनोहरपुर:सारंडा के कुलायबुरु व कुमडी में निर्माणाधीन सड़क में भारी अनियमितत्ता एवं गुणवत्ता को लेकर आस संयोजक सुशील बारला ने विभाग के उपर सवाल उठाया है.इस बावत उन्होंने सुबे के मुख्य सचिव समेत मुख्य अभियंता,उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम एवं कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल चाईबासा को उच्चस्तरीय जाँच के लिए पत्र लिखा है.विदित हो,की मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सारंडा में विशेष प्रमंडल चाईबासा से करोड़ों के लागत से निर्मित कुलायबुरु से कुमडी 13 की.मी.पहली बारिश में भेंट चड़ गया है.जिससे उक्त सड़क में जगह जगह पर गड्ढों में तब्दील हो गया है.देखने से प्रतीत होता है,की उक्त सड़क का निर्माण प्राक्लन को ताक पर रख कर किया गया है.अलबत्ता गुणवत्ता का यह हाल है,की मानो मिट्टी के ऊपर सिर्फ़ कोलतार छिड़क दिया गया हो.जिससे भारी पैमाने पर सरकारी राशी की बंदर बाँट का मामला लगता है.जब की आस संयोजक श्री बारला ने उक्त घटिया सड़क निर्माण को लेकर एक वर्ष पूर्व भी इस पर सवाल उठाया था.साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता(विशेष प्रमंडल चाईबासा)को पत्र लिखकर उनके संज्ञान में दिया था.किंतु गुणवत्ता को लेकर सार्थक करवाई नहीं किया गया.और यह सड़क पहली बारिश में ही भेंट चड़ गया.