मनोहरपुर-बिजली आपूर्ती समस्या को लेकर, आनंदपुर के ग्रामीनो ने बिजली ग्रीड में दिया धरना प्रदर्शन.

 आनंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेड़ाकसाई के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ती समस्याओं को लेकर शनिवार को मनोहरपुर स्थित बिजली ग्रिड में धरना प्रदर्शन किया।साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा ।       वहीं धरना प्रदर्शन में बैठे ग्रामीनो ने बताया की,आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बेड़ाकसाई गांव के बाजार टोला व पाहन टोला में विगत चार वर्षो से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित है।क्योंकि दोनों टोला में विभाग द्वारा लगा 16-16 केवी का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है।ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर के सबंध में मनोहरपुर बिजली विभाग और लोक अदालत में ग्रामीणों की ओर संयुक्त हस्ताक्षरयुत्त आवेदन भी सौंपा था।लेकिन बिजली विभाग का कान में जु नहीं रेंग रहा है।ग्रामीणों का कहना है की हमलोग का गांव जंगल से घिरा हुआ है।वहीं विशेष कर बारिश के मौसम में रात में आने जाने में डर लगा रहता है,की कहीँ विषैला सांप,कीडा मकौड़ा और जंगली हाथी कहीं घर में ना घुस जाए।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं पर पड़ रहा है।जिससे बिजली नहीं रहने के कारण ठीक से पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहे हैं।  इस सबंध में बिजली विभाग के जेई काफिल अंसारी ने बताया की 16 केवी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्राईवेट कंपनी को दिया गया है।धरना प्रदर्शन में सुशीला टोप्पो,रमेश गोप,सुभाष चन्द्र गोप,इंद्रजीत समढ़,सावित्री देवी,संजना हेम्ब्रोम, सुजाता गोप आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.