गोयलकेरा,मनोहरपुर-पीडब्लूडी सड़क विस्तारीकरण में अधिग्रहन भूमि का मुवावजा के संबध में भूअर्जन विभाग से मांगी जानकारी.

आस संयोजक सुशील बारला द्वारा पीडब्लूडी सड़क विस्तारी करण के नाम पर रैयतो का  अधिग्रहण भूमि का मुवावजा नही मिलने पर भूअर्जन विभाग से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी है.इस संबध में उन्होंने शिकायत दर्ज कराया है.विदित हो की गोईलकेरा-मनोहरपुर PWD सड़क का  विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण के नाम पर रैयतों का सैकड़ों ‌एकड़ जमीन ले ली गई है लेकिन रैयतों को अभी तक मुवावजा का भुगतान नहीं किया गया है! इस संबंध में रैयत कई बार अंचल कार्यालय, मनोहरपुर,कार्यपालकअभियंन्ता PWD,भू-अर्जन पदाधिकारी, प०सिंहभूम एवं उपायुक्त प०सिंहभूम को भी मुवावजा का भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है बावजूद मुवावजा का भुगतान नहीं किया जा रहा है।युवा समाज सेवी सह आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत रैयतों को क्यों मुवावजा का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर समय सीमा के अन्दर सूचना उपलब्ध करवाने का अग्रह जन सूचना अधिकारी सह-भू अर्जन पदाधिकारी,प०सिंहभूम से किया है!उन्होंने रैयतों को बेवजह परेशान करने की बात कही है।क्योंकि सरकार ने सभी विभाग के कार्यों को समय सीमा में करने का नियम बनाया है! बावजूद गोईलकेरा-मनोहरपुर के बीच सडक चौड़ीकरण के नाम पर लिए गए जमीन का मुवावजा नहीं देना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.