मनोहरपुर-गणेश मंदिर में गणेशोत्सव पूजा का आयोजन की बैठक,आयोजन समिति का हुआ गठन.
मनोहरपुर अवस्तिथ श्री विघ्नविनाशक मंदिर परिसर में रविवार शाम गणेशोत्सव आयोजन समिति की बैठन रंजित यादव की अध्यक्षता में हुई.बैठक में हर वर्ष की भाँति गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश मेला का आयोजन इस वर्ष भी नहीं करने का निर्णय लिया गया.सिर्फ़ गणेशोत्सव पूजा सोशल डिस्टेन्शन का पालन करते हुए मनाने का निर्णय एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया.साथ ही आयोजन समिति के द्वारा पिछले वर्ष के आयब्यय की भी जानकारी दी गई.वहीं इस वर्ष भी गणेश पूजा मनाने के लिए नई समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष बजरंग गुप्ता को बनाया गया. सचिव बिजय साहु,कोषाध्यक्ष लखिन्द्र दास,मुख्य संरक्षक रंजित यादव, राजेश राउत,अश्वनी बघेल,सौरभ साह,हीरालाल नायक,हरी राम,रविंद्र कुमार,तल्लु ,एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में संजय यादव,सन्नी गुप्ता,राजेश सिंह,दीपक उपाध्याय,गुड़लाल,महेश साह,भवेशचंद्र,लालू मंडल.एवं विवेक बघेल के नाम का चयन किया गया.