मनोहरपुर-रायकेरा में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,लाभूको के बीच सरकारी परिसंपतीयों का हुआ वितरण.
मनोहरपुर:जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मनोहरपुर,रायकेरा स्कूल मैदान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन किया गया.साथ ही लाभूको के बीच सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े परिसंपतीयों का भी वितरण किया गया.वहीं
ईस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुबे के महीला कल्याण,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माँझी एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल,जिला पुलीस कप्तान अजय लिंडा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व
विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके पूर्व मान्यवर अतिथियों का क्रमश:स्कूल की छात्राओं एवं महीला स्वयं सेवी ग्रूप के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस दौरान विशेष कर राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संकल्प हेतू उपस्तिथ लोगों को शपथ दिलाया गया. मौक्के पर मंत्री जोबा माँझी ने महीला व बच्चों के कल्याण व विकास के लिए सरकार संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी.वहीं उपायुक्त श्री मित्तल ने भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकारी जन कल्याणकारी योजना से जुड़े योजनाओं के बारे बताया.वहीं जिला पुलीस कप्तान श्री लिंडा ने आम लोगों से सामुदायिक पुलिसिंग के तत्वाधान में बुधवार को
प्रत्येक थाना में आयोजित थाना दिवस पर अपनी समस्याओं को अपने थाना प्रभारी के समच्छ रखने की जानकारी दी.ताकी क्षेत्र में विधी व्यवस्था व शांति बनी रहे.इस आयोजन के समापन के दौरान मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने विभिन्न विभाग द्वारा लगाए स्टालों में लगे प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया उनके प्रदर्शनियों की सराहना किया.इस मौक्के पर चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत कुमार सिन्हा,प्रशिक्षु आइएएस रबी जैन,बीडीओ हरी उराँव,सीओ रविश सिंह राज,सीडीपीओ श्रीमती गागराई,प्रखंड,अंचल एवं अन्य विभाग के पदाधिकारी समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्तिथ थे.