मनोहरपुर-सारंडा में बिजली व्यवस्था चरमराया,परेशान ग़्रामीनो ने विभाग से लगाई गुहार.

मनोहरपुर: सारंडा अंतर्गत सात गाँवों के क़रीब 16 ट्रांसफ्रमर खराब पड़े हुए है.जिन गाँवों के ट्रांसफ्रमर खराब है.उनके नाम इस प्रकार है.सारंडा के दीघा पंचायत अंतर्गत कदलिबाद में 1,कुलायबुरु में3,दीकुपोंगा में3,उसरुईया में2,मारंगपोंगा में3,होलोंगहुली में2 एवं हातनाबुरु में 2 ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे लोग रात अंधेरे में रहने को मजबूर है.आस संयोजक सुशील बारला ने विते दिन सारंडा क्षेत्र का अपने दौरा के क्रम में ग्रामीनो ने उनसे गुहार लगाई थी. वहीं श्री बारला ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता चाईबासा को एक पत्र लिखा है.ताकी ख़राब पड़े ट्रांसफ्रमर तत्काल मरम्मती कर बिजली आपूर्ती सेवा बहाल किया जा सकें.विदित हो की प्रखंड के सारंडा अंतर्गत विभिन्न ग्रामो में काफ़ी अर्से से ट्रांसफ्रमर खराब है.जिससे बिजली व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गया है.बिजली नहीं रहने से आम ग्रामीनो का जनजीवन व स्कूली बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.