मनोहरपुर-नंदपुर स्तिथ तसर उद्योग केंद्र भवन में विद्युतीकरण एवं पीएचडी अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए उपायुक्त को दिया ज्ञापन.

आदिवासी बहुउद्देशिय उत्थान सहकारी समिति ली.के समन्वयक सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे.जे.बी.तिर्की ने बुधवार को मनोहरपुर,रायकेरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्तिथ पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को जनहीत में एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में निम्न लिखित बिंदु जैसे मनोहरपुर,आनंदपुर गोयलकेरा,क्षेत्र अंतर्गत लोगों में तसर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मनोहरपुर के नंदपुर स्तिथ तसर उद्योग केंद्र भवन की स्थापना की गई है.चुकी उक्त भवन का निर्माण मायनर एरिगेसन डिविज़न,चाईबासा द्वारा डीएमएफटी फ़ंड से किया गया है.उक्त भवन लगभग पूर्ण हो चुका है.किंतु उस भवन में विद्युतीकरण एवं पीएचडी कार्य तीन वर्षों से अधूरा है.जिसके चलते उक्त भवन की उपयोगीता प्रभावित हो रही है.जिससे तसर खेती उत्पादन से जुड़े छः हज़ार परिवार ग्रामीण किसान बेरोज़गार हो गये है.वही उपायुक्त महोदय से अनुरोध करते हुए श्री तिर्की ने उक्त भवन में अधूरे कार्य को पूर्ण कर संबधीत को हस्तगत करने का आदेश देने की मांग की है.ताकी क्षेत्र के तसर उत्पादन किसानो को रोज़गार से जोड़ा जा सके.जबक़ी इसके आलोक में पूर्व में निदेशक हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प झारखंड राँची को भी ज्ञापन दिया गया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.