राँची-लक्ष्मीनारायण महतो मनोहरपुर बिधान सभा यूथ कोंग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन.
मनोहरपुर(इचापीड़)के जाने माने युवा समाजसेवी सह युवा नेता लक्ष्मीनारायण महतो उर्फ़ मुन्ना महतो मंगलवार को राँची स्तिथ कोंग्रेस प्रदेश कार्यालय में अपने सहयोगी व समर्थकों के उपस्तिथि में राष्ट्रीय यूथ कोंग्रेस मनोहरपुर बिधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाख़िल किया.श्री महतो ने कहा,की वे क्षेत्र की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है.इसलिए वे कोंग्रेस पार्टी से जुड़कर क्षेत्र के अंतिम लोगों के लिए काम करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है.साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के सर्वांगिन विकास व संगठन को सशक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया.