मनोहरपुर-सारंडा,टीमरा में साप्ताहिक हाट लगने से दर्जनो गाँवों के ग्रामीनो को होगी सुविधा.जिप सदस्य-रंजित यादव.

मनोहरपुर प्रखंड सारंडा,अंतर्गत गंगदा पंचायत के टिमरा में ग्रामसभा के बैठक के निर्णय के आलोक में साप्ताहिक हाट का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रंजित यादव ने फीता काटकर किया.इस मौक्के पर उन्होंने कहा,की साप्ताहिक हाट लगने से सुदूर सारंडा के दर्जनो गाँव के ग्रामीनो को इसका लाभ मिलेगा.साथ ही उन ग्रामीनो को अपने दिनचर्या के सामानो के लिए सुदूर मनोहरपुर बाज़ार नहीं जाना पड़ेगा.जिससे उनका समय और आने जाने के ख़र्चो से निजात मिलेगी.इस मौक्के पर ग्राम प्रधान अमरसिंह सिद्धू,अजहर अली,संतोष पांडे,जेना पुर्ती,जमुना सांडिल,मनीष हेम्ब्रोम एवं ग्राम मुंडा,मानकी,डकुवा समेत ग्रामीण मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.