मनोहरपुर-संत अगस्तिन कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में शिक्षक दिवस मना,चरण स्पर्श कर छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनो का लिया आशीर्वाद.

मनोहरपुर संत अगस्तिन कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं व संत अगस्तिन कॉलेज के शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर में फूलमाला व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.मौके पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों का चरण स्पर्श कर उनका आर्शीवाद लिया.साथ ही शिक्षकों को उपहार सप्रेम भेंट किया.वहीं संत अगस्तिन कॉलेज के प्राचार्य नेहरु महतो एवं डिग्री कॉलेज के डेमो पुर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक होनहार छात्र के साथ साथ वे एक अच्छे शिक्षक के रूप में अपना सराहनीय योगदान दिये.साथ ही वह भारत के राष्ट्रपति भी थे.हम सभी को उनकी जीवनी से सिख लेने एवं उनके बताए गये मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया गया.इस मौके पर प्रो.ज़ोन भुइयाँ,प्रो.उज्ज्वल तिड़ू,डिग्री कॉलेज के राजनीति विभाग के शिक्षक राजा सुरीन,इतिहास विभाग के शिक्षक अन्नुपुर्णी झा,भुगोल विभाग कै शिक्षक चैतन दास समेत अभीवीपी के हिमांशु नायक,दुर्गा बोदरा,बंधना तिर्की, लक्ष्मण लोहार आदि समेत काफी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.