मनोहरपुर-जर्जर घाघरा पुलीया ध्वस्त,ग्रामीनो का आवाज़ाही हुआ प्रभावित,आस संयोजक श्री बारला ने अविलंब जर्जर पुलीया का जीर्णोद्धार हेतू प्रशासन से की मांग.
मनोहरपुर:चक्रवात तूफ़ान गुलाब के चलते लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है.वहीं प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर से मात्र तीन की.मी.घाघरा,जोजोगुटू एवं पोसैता जाने वाले मार्ग पर अवस्तिथ घाघरा जर्जर पुलीया आज सुबह ध्वस्त हो गया है.जिससे उस पुलीया पर वाहनो का चलना तो दूर आम लोगों का चलना भी दूभर हो गया है.ग्रामीण अपने ज़रूरी कामों के लिए ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर उस पुलीया पर चलने को मजबूर है.ग्रामीनो का कहना है,की जर्जर पुलीया को लेकर क्षेत्र के सांसद,विधायक व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई.किंतु आज तक किसी ने भी उक्त जर्जर पुलीया का किसी ने भी सुध नहीं लिया.जिससे ढिपा एवं रायडीह पंचायत अंतर्गत प्रभावित दर्जनो गाँव के लोगों में रोष देखा जा रहा है.इस बावत आस संयोजक सुशील बारला ने कहा,की आर्यू विभाग से करोड़ों के लागत से मनोहरपुर,घाघरा एवं जोजोगुटू 16 की.मी सड़क का निर्माण किया जा रहा है.चूँकि मनोहरपुर पोसैता को जोड़ने वाले घाघरा पुलीया की स्तिथि काफ़ी दयनीय है.किंतु विभाग के द्वारा घाघरा के समीप अतीमहत्वपूर्ण जर्जर पुलीया का जीर्णोद्धार नहीं होना हास्यस्पद है.उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए अविलंब घाघरा पुलीया का जीर्णोद्धार करने का अनुरोध किया है.