मनोहरपुर,सारंडा-कुदलिबाद,कुमडी में विशेष प्रमंडल से करोड़ों का निर्मांणाधीन सड़क विभागीय तालमेल के चलते भेंट चड़ा,आस संयोजक सुशील बारला ने उठाया सवाल.

मनोहरपुर:आस संयोजक सुशील बारला ने सारंडा में बन रहे पुल पुलीया व सड़क निर्माण के मद्देनज़र क्षेत्र का दौरा किया.साथ ही क्षेत्र में बन रहे पुल पुलीया व सड़क निर्माण में अनियमितत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकारी राशी का दुर्पयोग बताया है.जबक़ी विभागीय आपसी तालमेल के अभाव में सारंडा में बन रहे करोड़ों के लागत से बन रहे ग्रामीण सड़क निर्माण से पूर्व भेंट चड़ गया है.विदित हो की विशेष प्रमंडल चाईबासा के द्वारा मनोहरपुर सारंडा अंतर्गत 13 की.मी सड़क कुदलीबाद और कुमडी के बीच निर्माणाधीन सड़क अंतिम चरण पर है.जबकी उक्त सड़क का टेंडर होने के बाद कुमडी में भी एक बड़ा पुलीया का निर्माण को लेकर आर्यू विभाग से टेंडर निकाला गया था.चुकी विभागीय आपसी तालमेल के अभाव में पहले से विशेष प्रमंडल से बन रहे उक्त सड़क का निर्माण अंतिम चरण पर हैं.इधर आर्यू विभाग से बन रहे उक्त पुलीया का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है.जिसके चलते उक्त पुलीया के निर्माण को लेकर उक्त सड़क पर भारी वाहनो का धड़ल्ले से आवा ज़ाही हो रही है.जिसके चलते 13 की.मी.उक्त निर्मानाधीन सड़क क़रीब डेड़ से दो की.मी.दबने से जर्जर हो गया है.सड़क का निर्माण अंतिम चरण पर होने से संवेदक के द्वारा विभाग को हेंडओभर नहीं किया गया है.जिससे इस क्षति का ख़ामियाज़ा संवेदक को ही पुनःनिर्माण कर इसकी भरपाई करना पड़ेगा.
————————————
विशेष प्रमंडल से बन रहे उक्त ग्रामीण सड़क सिर्फ़ 9 टन वाहनो के लिए है.जबक़ी उक्त सड़क पर 40/50 टन भारी वाहनो का उपयोग उक्त पुलीया निर्माण को लेकर किया जा रहा है.संवेदक के मुताबिक़ उक्त सड़क की हुई क्षति को लेकर विभाग को जानकारी दी गई है.वहीं इस क्षतिपुर्ती को लेकर आर्यू विभाग के संबधीत संवेदक पर भी केश दर्ज की जाएगी..संवेदक:-विशेष प्रमंडल,चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम झारखंड.
————————————
इस संबध में आर्यू विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष में वार्ता करने की कोसिश की गई.किंतु उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.