मनोहरपुर-धानापाली पुलीया का ज्वाइंट में आया दरार,आधा फ़िट से ऊपर पुलीया घिसका,कभी भी हो सकता है एक बढ़ा हादसा.
झारखंड व ओड़िसा राज्य को जोड़ने वाले मनोहरपुर,धानापाली व जरायकेला कोयल नदी पर बना पुलिया की हालात दयनीय है.धानापाली से जरायकेला जाने की ओर पुलीया के तीन एवं चार पौल के समीप ज़्वाइंट क़रीब आधा फ़ीट से ऊपर घिसक गया है.और दिन व दिन दरार बढ़ता जा रहा है.समय रहते इस पर संज्ञान यदी नहीं लिया गया तो कभी भी एक बढ़ा हादसा हो सकता है. विदित हो कि स्पेशल डिविज़न से बना यह पुलीया निर्माण के बाद से ही विवादित रहा है.कुछ वर्ष पूर्व इस पुलीया के बीचों बीच पौल धँसने से विभाग और संवेदक पर गुणवत्ता को लेकर सवाल एवं काफ़ी किरकिरी हुई थी.अलबत्ता बाद में उच्च तकनीकी से इसे जैक के माध्यम से धँसे पुलीया के सतह को लेबल करने की भी कोसिश हुई.बावजूद आज भी इस पुलीया का लेबल बराबर नहीं हो पाया है.जो आज भी देखा जा सकता है.
मनोनोहरपुर,धानापाली पुलीया की हालात को देखते हुए, स्पेशल डिविज़न से बना यह पुलीया के समानांतर भविष्य में दूसरे अन्य पुलीया का निर्माण किया जाना है.फ़िलहाल इस पुलीया के दोनो ओर भारी वाहनो की आवाजाही के रोक एवं सतर्कता के लिए तत्काल (ख़तरा)सावधान का बोर्ड लगाने का आदेश जारी किया गया है.रघुवंश चौधरीक़ार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग प्रमंडल,मनोहरपुर.झारखंड.