मनोहरपुर-गोपीपुर स्टेडियम में दो दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता सम्पण.
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर डीएस मारंगबुरु क्लब के तत्वाधान में गोपीपुर स्टेडियम में दो दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सम्पंण हुआ.इस अवसर पर क्षेत्र के 16 टीमों ने हिस्सा लिया.फ़ाइनल खेल का सुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं थाना प्रभारी अमीत कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि आजसू नेता सह केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू किया.वहीं मुख्यअतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के द्वारा संभी खेलाड़ियो का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की सराहना किया.वहीं इस फ़ाइनल खेल में विजेता रहे टीम ब्लेक कमांडो ईचापीड़ टीम एवं उपविजेता टीम आर्यन ब्रदर्श नंदपुर टीम को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.