ज़रायक़ेला-चूहामार दवा खाने से युवक गंभीर,राऊरकेला रेफ़र.

 जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को गाँव डोमलोई उरांव टोला के 22 वर्षीय युवक अनिल तिग्गा चूहा मारने का दवा खाने से गंभीर हो गया.उसे गंभीर हालात में परिजनों ने इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद उसे वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.इस बावत परिजनों ने बताया की अनिल शाम के समय गांव के समीप तालाब की ओर गया था,वहाँ उसने चूहा मारने का दवाई खा लिया.जिससे उसकी हालात गंभीर हो गया.उसे आज देर शाम मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रेफर कर दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.