राँची-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सुबे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत अव्वल रहे,ज़रायक़ेला पीएचसी प्रथम एवं द्वितीय एचडब्लूसी रेंग़ालबेड़ा को कायाकल्प अवार्ड देकर किया सम्मनित.

राँची:सुबे में वेहतर स्वास्थ्य कार्य क्षेत्र में अव्वल आने वाले अस्पतालों को सम्मानित करने को लेकर रांची अवस्तिथ आईपीएच नामकुम में अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.झारखंड के सभी आस्पतालो के बीच 2020-21 कायाकल्प अवार्ड दिया गया.सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता की उपस्तिथि में उनके द्वारा अवार्ड दिया गया.जिसमें पश्चिमी सिंहभुम के जराईकेला पीएचसी को प्रथम स्थान(2 लाख रुपया) दिया गया,वहीं द्वितीयस्थान पर रहे एचडब्लूसी रेगालबेडा को (एक लाख रुपया)दिया गया मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला सीएस बुका उराँव,बीपीएओ यशवंत कुमार,एएनएम एनी सुरीन,कातीमाल महतो,जंना माथा कुजुर,सुकांती महतो ,जेल्हा केरकेटा समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.