मनोहरपुर-पशु तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गये एक युवक,पुलीस ने भेजा जेल.

मनोहरपुर पुलीस विती देर रात क़रीब दस बजे रात्रि गस्ती के दौरान मनोहरपुर रेल क्रोसिंग के समीप चार बैल समेत एक युवक को गिरफ़्तार किया है.मौक्के से पकड़े गये आरोपी 30 वर्षीय युवक कोकिल महतो मनोहरपुर ढिपा गाँव का रहने वाला है.वहीं रात्रि में मनोहरपुर पुलीस ने युवक कोकिल महतो के द्वारा तस्करी के उद्देश्य से ले जाते हुए चारों पशुओं समेत उसे भी मनोहरपुर थाना में लाया गया.पुछताछ के दौरान मुख्य आरोपी गोयलकेरा निवासी कान्हू प्रधान का नाम सामने आया है.मनोहरपुर थाना कांड संख्या 29/21.दिनांक29/09/2021.पशु अधिनियम के तहत गिरफ़्तार प्राथमिकी अभियुक्त कोकिल महतो को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.मनोहरपुर पुलीस मुख्य आरोपी कान्हु प्रधान को पकड़ने के लिए अग्रेतर कारवाई में जुटी

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.