आनंदपुर-सड़ंगा,माकोडकोचा पुलीया समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर,प्राथमिक उपचार के बाद युवक राऊरकेला रेफर
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव सड़ंगा रायकेरा सड़क मार्ग पर बुधवार शाम माकोडकोचा पुलीया के समीप सड़क दुर्घटना में सड़ंगा निवासी 20 वर्षीय युवक संतोष लीलूवार गंभीर रूप से घायल हो गया.मनोहरपुर से गाँव सड़ंगा लौट रहे निर्मल लकड़ा ने सड़क पर घायल पड़े युवक संतोष को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवक संतोष अपने बायक से गाँव सड़ंगा से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे.तभी माकोड़कोचा पुलीया के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक टेम्पो उस बायक सवार को टक्कर मारते हुए वहाँ से फ़रार हो गया.वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उसी गाँव के युवक निर्मल लकड़ा ने उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.