आनंदपुर-पतीयार के जंगल में पीएलएफआइ के दो सदस्यों का मिला शव,मामले का पुलीस ने किया उदभेदन.
आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती जंगल पतियार में दो नक्सलियो की हत्या के मामले का मनोहरपुर पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. मामला लेवी के ढाई लाख रुपये का है.उक्त लेवी का पैसा नक्सली एरिया कमांडर तक नहीं पहुंचाने के कारण कमांडर ने ही दस्ता के ही दो सदस्यों की हत्या कर दी थी. उक्त मामला पीएलएफआई संगठन से जुड़ा हुआ है. पीएलएफआई नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहूजी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में यह स्वीकार किया है. इसके बाद मनोहरपुर पुलिस ने साहूजी की निशानदेही पर आनंदपुर थाना क्षेत्र के पतियार जंगल से दोनों नक्सलियो का शव बरामद कर लिया है. पतीयार जंगल के अंदर नाले के किनारे दोनों के शव को मिट्टी में दबाया हुआ था. गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर साहू जी को रिमांड पर लेने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस लगभग एक घंटे तक दो किमी जंगल की खाक छानने के बाद शव को बरामद कर लिया.वहीं इस मामले का उदभेदन में मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊद कीडो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने शव को बरामद किया है.