मनोहरपुर-सारंडा में बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीनो के संग आस संयोजक श्री बारला ने की बैठक,जनप्रतिनिधियों को दिखाया आइना.

आस" संयोजक सुशील बारला के पहल पर सारंडा के समस्याओं के समाधान को लेकर तीन गाँव दिकूपोंगा, मरंगपोंगा एवं होलोंगऊली की ग्राम-सभा मुण्डा सोमा होनहगा की‌ अध्यक्षता में की गई!समा में बतौर मुख्य अतिथि सुशील बारला ने कहा कि आजादी के 75 साल और झारखण्ड अलग हुए 20 साल के बाद भी सरण्डा के लोगों को मौलिक सुविधाओं से वंचित है।एशिया प्रशिद्ध लौह अयस्क खान चिड़िया, गुवा,किरीबुरू,मेधाहातुबुरू मवजुद हैं बावजूद सरण्डा वासियों को नाला का पानी पीने को विवस हैं।गुणवतापूर्ण बिजली व्यवस्था नहीं देने के कारण 7 गाँव के 16 ट्रन्सफारमर खराब है। जनप्रतिनिधि भी अपना कर्तव्य पर मौन है। विचारोपरान्त ग्राम-सभा में 6 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें -१,मरंगपोंगा-होलोगउली के बीच दोलाई नाला में पुल का निर्माण २,मरंगपोंगा में मोबाइल टावर की स्थापना ‌३,1905-1927 के बीच बसे वनग्राम को राजस्व गाँव घोषित किया जाय 4, 2005 के पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में जीविकोपार्जन के लिए बसे लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया जाय 5, मरंगपोंगा से जराईकेला तक लगभग 19 km सड़क का निर्माण किया जाय 6, सरण्डा क्षेत्र के 7 गाँव के 16 ट्रन्सफारमर को ठीक कराकर बिजली आपूर्ती सेवा बहाल किया जाय।इस मौक्के पर मुख्य रूप से उपस्तिथ मुखिया गुरवारी मुंडारी,ओड़ेया देवगम,सोमा होनहागा,गुरदीप बहंदा,बुरजुराम बहंदा,गाजू होनहागा ने भी इस बैठक को सम्बोधित किया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.