मनोहरपुर-चिरिया,अंकुवा में स्व.देवेंद्र माँझी का पुण्य तिथि मना,मंत्री जोबा माँझी ने उन्हें नमन कर दी श्र्धांजली.
बुधवार को चिरिया के अंकुवा चौक में दिवंगत नेता स्व देवेंद्र मांझी का पुण्यतिथि का आयोजन किया गया.यह आयोजन पंचायत स्तरीय ग्रामसभा परिषद चिड़िया के बैनर तले मनाया गया.इस अवसर पर झारखंड सरकार की केबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने स्व. देवेन्द्र माझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं कैबिनेट मंत्री श्रीमती मांझी ने इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.साथ ही मंत्री महोदया ने कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के समय अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले दर्जनों महिला पुरुषो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया.इस मौक्के पर कबीना मंत्री जोबा मांझी ने कहा की स्व.देवेंद्र माझी सारंडा क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन पर्यन्त जल,जंगल और ज़मीन के हक़ की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाई.इसके लिए सारंडा क्षेत्र के लोग स्व.देवेंद्र माझी का सदा ऋणी रहेंगे.क्योंकि देवेंद्र माझी के पहल से ही चिड़िया के दुबील माइंस खुला और हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया.आज उनके द्वारा जल ,जंगल जमीन आंदोलन की बदौलत उन लोगों को बनपट्टा प्रमाणपत्र मिला.जिससे कई वन ग्राम बसाया गया और गरीब आदिवासी भूमि हीन लोगो को आश्रय मिला.वहीं इस अवसर पर पंचायत स्तरीय ग्रामसभा परिषद के लोगों ने कहा,की स्व.देवेंद्र माझी का पुण्य दिवस मना कर उन्हें आज सच्ची श्रंदाजली दी गई है.वहीं विगत कई वर्षों के बाद उनका सम्मान पूर्ण हुआ.आगामी झारखंड स्थापना दिवस 15 नवम्बर को देवींद माझी का मूर्ति का अनावरण यहाँ किया जाएगा.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी ने लोगों को कहा,की शीघ्र ही डीएमएफटी फंड से अंकुवा से चिरिया तक 5 की.मी.सड़क का निर्माण किया जाऐगा.पुण्य तिथि कार्यक्रम में मुंडा मानकी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.