आऊटसोर्सिंग कर्मीयों की छँटनी होगी तो होगा धरना प्रदर्शण.झामयू केंद्रीय अध्यक्ष-दुलाल भुइयाँ...................................................................मनोहरपुर-अरविंद लोहार झामयू प.सिंहभूम जिला संगठन सचिव बने.
मनोहरपुर अवस्तिथ वनविश्रामागार में झारखंड मजदूर युनियन का गुरुवार को बैठक हुई.बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पुर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने आउटसोर्सिंग के कार्यरत कर्मचारियों को कहा की कोरोना काल में आप सभी डॉक्टर के साथ मिलकर काम किया है.जो सराहनीय व महान क़ार्य है.आपलोगों को कोरोना काल का आठ माह का मानदेय नहीं मिला है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.ज़रूरत पड़ने पर यदी कबिना मंत्री जोबा मांझी व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भी आवास के बाहर धरना में भी बैठा जाऐगा.उन्होंने आस्वस्त करते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों से कहा,की यदी विभाग उन्हें काम से हटाया जाता है तो उसके समक्क्ष भी धरना प्रदर्शन किया जाऐगा.जब से आउटसोर्सिंग से काम लिया जा रहा है तब से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शोषण किया जा रहा है.वहीं झारखंड मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा की झारखंड मजदूर यूनियन और आउटसोर्सिंग कर्मी एकसाथ मिलकर मानदेय समेत क़र्मीयों की छँटनी के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी.झामयू के नवनिर्वाचित संगठन सचिव अरविंद लोहार ने कहा की केन्द्रीय अध्यक्ष जो जिम्मेदारी मुझे दिया है,उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं मजदूरों के साथ हमेशा खड़ा रहुंगा.बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मी अरविंद लोहार को झारखंड मजदूर यूनियन चाईबासा जिला का संगठन सचिव बनाया गया.इस मौके पर किरीबुरु, सोनुवा, गोईलकेरा,मनोहरपुर के आउटसोर्सिंग कर्मचारी मौजूद थे.