मनोहरपुर-राऊरकेला मार्ग मेदासाई समीप हुंडई आई10 व पीकअप भेन से हुई टक्कर,आई10 कार क्षतिग्रस्त चालक समेत सवारी बाल बाल बचे.

मनोहरपुर : शुक्रवार सुबह मनोहरपुर राउरकेला मार्ग स्तिथ मेदासाई खजूर पुलिया के समीप आई10 व पीकअप वाहन की टक्कर से आई10 कार के आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।मौक्के से अज्ञात पीकअप वाहन वहाँ से फ़रार हो गया।किंतु इस हादसे में हल्की फुल्की चोट लगने के अलावा चालक समेत सभी सवारी सुरक्षित है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद छानबीन में जुट गई है।मालूम हो की मन्ना दास अपने आई10 कार संख्या जेएच 05 एएल 5692 से किरीबुरु से राउरकेला की और जा रहे थे।आज सुबह मनोहरपुर राऊरकेला मुख्य मार्ग स्तिथ मेदासाई खजूर पुलिया के समीप विपरीत दिशा की और से अज्ञात पीकअप वाहन के चपेट में आने से जिससे आई10 कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।मामले को लेकर मनोहरपुर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.