मनोहरपुर-13 विकासशील उद्यमियों को मिला 7,80,000 का ऋण,व्यापार विकसित करने के लिए किया प्रेरित.

मनोहरपुर:आज दिनांक 29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को JSLPS मनोहरपुर द्वारा NRETP परियोजना के तहत 13 विकासशील उद्यमियों को 7,80,000 का ऋण वितरण किया गया. उद्यमियों को अपने व्यापार को और विकसित करने के लिए उनकी मांग अनुसार जरुरत को देखते हुए ऋण वितरित किया गया. वर्तमान में त्योहारों को देखते हुए परियोजना पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है. लोन पाकर उद्यमियों के चेहरे पर ख़ुशी दिख रही थी. NRETP परियोजना पदाधिकारी सिरिल सुरीन द्वारा उपस्थित उद्यमियों को परियोजना के लाभों को बताया गया. उद्यमियों को व्यवसाय बढ़ाने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी सृजन करने पर जोर देने को कहा. मेंटर राजेंद्र गोप ने उद्यमियों को व्यापार कि बारीकियों से अवगत कराया, अध्यक्ष कंचन देवी ने दैनिक लेन-देन का रिकॉर्ड रखने पर बात कि. इस ऋण वितरण के अवसर पर OSF प्रबंधन समिति के सदस्य, मेंटर और BDSP उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.