मनोहरपुर,आनंदपुर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती,राष्ट्र एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

मनोहरपुर व आंनदपुर में रविवार को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानो में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया गया.इस मौक्के पर मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड मुख्यालयों एवं मनोहरपुर स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारीयों समेत प्रखंड,अंचल एवं स्वास्थ्य
कर्मीयों ने बल्लभ भाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया.इस अवसर पर राष्ट्र की एकता,अखंडता एवं राष्ट्र की समृधि विकास में अहम् योगदान में उपस्थित क़र्मीयों को सपथ दिलाई गई.इस अवसर पर मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव,आनंदपुर बीडीओ एवं सीओ रविशसिंह राज.डॉ.अनिल कुमार चौधरी,बीपीएम यशवंत कुमार,शेखर सुनंडी,नूतन ड़ुंग़डुंग,निशि वर्मा,निरा कुमारी,गणेश सिंह,क्रिशन कुमार,सतीश खाख़ा,समेत प्रखंड,अंचलकर्मी व स्वास्थ्यक़र्मी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.